साहिबगंज, सितम्बर 11 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित आर बी पैलेस में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नगर एवं प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर और नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव सुरेश टुडू और सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेमब्रम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत नगर एवं प्रखंड कमेटी की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में संगठन का विस्तार सुनिश्चित करें और प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो बूथ लेव...