रांची, जनवरी 25 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू नगर स्थित कुंती प्लेस, हाई स्कूल रोड में विधायक विकास कुमार मुंडा की अध्यक्षता में झामुमो, बुंडू नगर कमेटी के पुनर्गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रांची जिला संयोजक मुश्ताक आलम मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से बुंडू नगर कमेटी गठित की गई जिसमें निम्न पदाधिकारियों का चयन हुआ। इनमें अध्यक्ष बबलू कुंडू वार्ड सात, सचिव ज्ञानेश मांझी वार्ड 12, कोषाध्यक्ष शिबू प्रजापति वार्ड तीन, उपाध्यक्ष दिलीप स्वांसी वार्ड 10, अरशद अंसारी वार्ड छह, रूपेश मछुआ वार्ड नौ, प्रकाश भगत वार्ड एक, सहोदर महतो वार्ड पांच, संगठन सचिव राकेश भगत वार्ड चार, संतोष तांती वार्ड 13, दिनेश जायसवाल वार्ड चार, मीडिया प्रभारी रिशन हल्दार वार्ड सात शामिल हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक विकास कुमार मुंडा ने पार्ट...