चक्रधरपुर, जून 14 -- राउरकेला।प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन के निर्देश पर सुन्दरगढ़ जिले में झामुमो का संगठन मजबूत करने के लिए छह सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया है। जिसमें केन्द्रीय सदस्य लेथा तिर्की, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव अमित शर्मा, केन्द्रीय सदस्य अशोक महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष पात्रास एक्का, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कान्हू मंडल शामिल है। इस संयोजक मंडली द्वारा प्रदेश कमेटी के सहयोग से जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, नगर पालिका कमेटी का गठन करेगी। जिला संयोजक मंडली के सदस्य 30 दिन में जिला समितियों के गठन के लिए नामों की अनुसंशा कर राज्य अध्यक्ष अंजनी सोरेन को देंगे। । इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि पार्टी के कार्यक्रमों, अभियान तथा संगठनों के गठन-पुनर्गठन की प्रक्रिया में संयोजक प्रमुख तथा सभी सदस्य सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे।

हिंदी हिन...