बोकारो, जुलाई 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय झामुमो कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को में शोक आयोजित की गई। शोकसभा में पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई स्व. भरत कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। स्व. भरत कपूर एक सरल, मिलनसार और सभी से आत्मीयता से जुड़ने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। ज्ञात हो कि गत दिनांक 2 जुलाई को मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज स्व भरत कपूर का आकस्मिक निधन हैदराबाद हो गया था उनकी याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिला सचिव झामुमो मुकेश महतो, केंद्रीय सदस्य मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, सचिव श्रीराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष फेनीराम सोरेन,राकेश से...