बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की अंधना पंचायत के झामाडीह गांव में शनिवार को धान से भरी पुंज में आग लग गयी। हादसे में किसान विरेन्द्र प्रसाद की चार एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गयी। लाखों के नुकसान की आशंका है। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये। अग्निशमन दस्ते की टीम मौके पर पहुंची, तब तक फसल जल चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि पट्टा पर खेत लेकर खेती की थी। मौसम का साथ मिला तो पैदावार अच्छी हुई थी। इसके बाद पूरी फसल जल गयी। आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने सीओ को आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...