बिहारशरीफ, जून 18 -- झाड़-फूंक नहीं, अस्पताल है सर्पदंश का इलाज एनसीसी कैडेटों ने सीखे सर्पदंश से बचाव के गुर रास बिहारी स्कूल में आयोजित शिविर में बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान ने दिया प्रशिक्षण कहा- समय पर इलाज बचा सकता है जान फोटो: एनसीसी: नालंदा के रास बिहारी स्कूल में बुधवार को एनसीसी कैडेटों को सर्पदंश से बचाव का प्रशिक्षण देते राहुल। नालंदा, निज संवाददाता। सांप काटने पर झाड़-फूंक और अंधविश्वास में समय गंवाना मौत को दावत देना है। सही प्राथमिक उपचार और तत्काल चिकित्सकीय मदद ही किसी की जान बचा सकती है। यह महत्वपूर्ण जानकारी राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों को दी गई। जो अब अपने-अपने गांवों में सर्पदंश के खिलाफ जागरूकता दूत बनेंगे। नालंदा के रास बिहारी इंटर विद्यालय में चल रहे एनसीसी के वार्षिक शिविर में बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान द्वार...