बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता । एक बीमार को परिवार के लोग झाड़ फूंक को तांत्रिक के पास ले जाते थे। तांत्रिक ने भय दिखा बीमार के परिजनों से सोने के कंगन झाड़ फूंक के लिए ले लिए। काफी दिन बाद जब कंगन वापस मांगे। तो जान माल की धमकी मिली। पीड़ित ने इस मामले में थाने में अमानत में ख्यानत की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। नवाबगंज थाने के माधौपुर रघुनाथपुर के मजरे तिवारी गांव निवासी जितेंद्र पुत्र कैलाश का रिश्तेदार बीमार था। जिसका इलाज न करा कर चौगौई विलासपुर निवासनी रूकसार पुत्री जाकिर, कप्तान पुत्र जाकिर, जाकिर पुत्र जमील के पास झाड़ फूंक कराई जा रही थी। इन लोगों ने झाड़ फूंक में सोने के जेवर की जरूरत बताई। जितेंद्र ने अपने घर से सोने के कंगन दिए। काफी दिन बीतने पर जब तांत्रिक से कंगन वापस मांगे। तो उसने धमका दिया। पीड़ित जीतेन्द्र...