मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर पालिका के तरकापुर वार्ड के मलीन बस्ती संतरविदास गेट के पास शुक्रवार सुबह झाड़ू लगाते समय धूल-उड़ने से नाराज युवकों ने सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी। घायल सफाई कर्मचारी मनोज कुमार ने शहर कोतवाली के कचहरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर एक नामजद व पांच अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मनोज का आरोप है कि वह संतरविदास के गेट पास सुबह झाड़ू लगा रहा था। धूल उड़ने से नाराज कैलाश व पांच अज्ञात लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। सफाई नायक के पहुंचने पर उन्हें भी मारने की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...