हाजीपुर, जुलाई 9 -- महुआ,एक संवाददाता। खुले में शौच जाने के दौरान झाड़ी में कुंडली मारकर बैठे विषैले सांप के डंसने से एक वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की सुबह महुआ थाने के भदवास पंचायत के वार्ड संख्या 01 के भदवास गांव में घटी। मिली जानकारी के अनुसार भदवास निवासी करीब 65 वर्षीय सोफिन्द्र राय खुले में शौच जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान खेत के झाड़ी में कुंडली मार बैठे विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। जब तक लोग उन्हें इलाज के लिए ले जाने की तैयारी करते, उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त पंचायत की मुखिया सविता देवी के पति अजय राय ने बताया कि मृतक काफी गरीब था। उनकी कमाई से घर परिवार चल रहा था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। उन्होंने यह भी बता कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग उन्ह...