बोकारो, सितम्बर 13 -- गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साड़म क्रिकेट मैदान के समीप घनी झाड़ियों से पुलिस ने शुक्रवार को एक लावारिस केटीएम बाइक बरामद की। करीब तीन लाख रुपये कीमत वाली यह ड्यूक 390 सीसी की बाइक कब्रिस्तान के पीछे झाड़ियों में देखी गई, जिसे देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। महंगी बाइक के झाड़ियों में छिपाकर रखे जाने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इसकी सूचना उपमुखिया पंकज जैन ने तुरंत गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार को दी। पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल बाइक की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही इसके संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...