कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एकडंगा कौवासार मुख्य मार्ग के दोनों पटरियां जगह जगह झाड़ियों से पटी है। क्षेत्र के एकडंगा से निकली खजुरिया माइनर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ झाड़ियों के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ियों की सफाई के लिए शिकायत किया जा रहा है, लेकिन कोई अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। अनिल कुशवाहा, अनिरूद्ध, श्रीनिवास, राकेश, मोहन का कहना कि रात के समय वाहनों की आवाजाही के दौरान राहरगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई संदीप कुमार का कहना है संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर झाड़ियों की सफाई करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...