लखनऊ, जून 15 -- काकोरी। पारा के सलेमपुर में रविवार सुबह एक शव पड़ा मिला। झाड़ियों में औंधे मुंह पड़े मिले युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सलेमपुर पतौरा रजबहा के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव करीब दो दिन पुराना है। शरीर पर कपड़े भी नहीं मिले हैं। अंदेशा है कि हत्या कर शव फेंका गया हो। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...