मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- सरैया। जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास स्थित झाझा नदी में रविवार की शाम डूबने से शौकत अली (67) की मौत हो गई। मुखिया राकेश मालाकार ने बताया कि शौकत अली बसरा बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात करीब साढ़े दस बजे झाझा नदी में शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर पहचान की। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...