जमुई, अगस्त 26 -- झाझा । निज संवाददाता गोवंश की वृद्धि-समृद्धि तथा उनके संरक्षण-संवर्द्धन के पावन उद्देश्य से से की जाने वाली पारंपरिक गर्भू पूजा का आयोजन रविवार की रात झाझा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में भी हुआ। गोशाला परिसर में देर रात से शुरू होकर सोमवार के तड़के तक चली गर्भू बाबा की पूजा पूरी श्रद्धा व भक्ति के माहौल में संपन्न हुई। पूजा कार्यक्त्रम में गोशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कु.यादव एवं सचिव दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बर्णवाल समेत समिति के अनेकों सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में गौभक्त एवं गो सेवक भी सहभागी हुए और धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले गोवंश की पूजा-अर्चना भी की। पूजा को ले गौशाला प्रांगण में गोधूलि बेला से ही भक्तिमय वातावरण बना था। उक्त अनूठे धार्मिक आयोजन की अगुवाई गौशाला के उपाध्यक्ष सुरेश यादव व संचालन सचिव दयाशंकर प्रसा...