संवाददाता, अक्टूबर 12 -- यूपी के झांसी में रक्सा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। रविवार तड़के झांसी-ललितपुर एनएच पर डोंगरी पुल के पास खराब हार्वेस्टर ठीक कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंटेनर चालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाइवे जाम हो गया। पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के एक घंटे बाद यातायात सुलभ हो सका। बरेली के रहने वाले चमन अपने साथी सलीम और सलमान जिला ललितपुर के महरौनी में फसल काटने आए थे। रविवार तड़के सभी लोग हार्वेस्टर मशीन लेकर बरेली वापस जा रहे थे। जैसे ही चालक डोंगरी पुल के ऊपर पहुंचा तो हार्वेस्टर के पहिए जाम हो गए। जिससे चमन, सलीम और सलमान तीनों मशीन के नीचे जाकर ठीक करने लगे। इसी बीच ललितपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटे...