झांसी, दिसम्बर 18 -- झांसी में 65 मुकदमों में वांछित पूर्व सपा विधायक का सरेंडर - 27 दिनों से फरार दीपनारायण सिंह यादव पुलिस को चकमा देकर पहुंचे अदालत - मुंह बांधकर बाइक से पहुंचे कचहरी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया - लूट व डकैती मामले में फरार दीपनारायण की 22 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क झांसी, संवाददाता। 27 दिनों से फरार सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ रंगदारी, डकैती और गैंगस्टर समेत 65 मुकदमे दर्ज हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र यादव की कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गांव भुजौंद निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने पिछले महीने 20 नवंबर को पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, अखाड़ापुरा मोंठ निवासी अनिल यादव उर्फ...