झांसी, अगस्त 27 -- झांसी/चिरगांव, संवाददाता झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मोहल्ला कलेक्टरगंज में जमीनी विवाद में सगे बड़े भाई ने नशे में छोटे की सब्बल से कूचकर हत्या कर दी और खून से सना आलाकत्ल लेकर वहीं बैठ गया। वहीं पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला कलेक्टरगंज पानी की टंकी के पीछे रहने वाला राकेश कुशवाहा उर्फ छोटे (35) बेटा स्व. मुल्लू अपने बड़े भाई जीतेंद्र कुशवाहा उर्फ बड़े भज्जू के साथ हवलाई का काम करता था। घर पर दोनों अकेले रहते थे। बीती देर रात दोनों ने शराब पी। इसके बाद जमीन को लेकर विवाद हो गया। तभी तैश में जीतेंद्र छोटे भाई राकेश को कमरे में खींचकर ले गया। वहां उसने सब्बल से पहले सिर पर तीखे बार किए। फिर पेट में घोंप दिया। जिससे राकेश वहीं ढेर ह...