झांसी, दिसम्बर 25 -- फोटो 17 कैप्शन: उद्वघाटन के दौरान उपस्थित रेलवे के अधिकारी एचं कर्मचारी झांसी। यात्रियों को निरंतर बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ स्टाफ के लिए भी सुविधाएं प्रदान कराने निरंतर प्रयास जारी हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है जिसे भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन तब ही संभव है जब आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाया जाए। आज के इस अवसर पर झांसी मंडल के ग्रुप "डी" के कर्मचारियों के लिए रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया गया । यह एक ऐसा रेस्ट हाउस है जिसकी मिसाल भारतीय रेलवे में कहीं और नहीं है। यह रेस्ट हाउस कर्मचारियों के उत्साहवर्धन और मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। ग्रुप 'डी' कर्मचारियों की सुविधा, स्वच्...