झांसी, अक्टूबर 27 -- आहिस्ता-आहिस्ता मौसम गुलाबी सर्दी की तरफ इशारा कर रहा है। दिन में बादल छाए रहने से रातों में हवाएं सुरसुरी घोलने लगी है। रविवार को अधिकतम ताप 31 तो न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। 8 से 10 किमी रफ्तार से चल रही पूरब, पश्चिम, उत्तर दिशाओं सिरहन बढ़ाने को आतुर दिखी। वहीं आने वाले दिनों में ताप सरकने की संभावना है। रविवार सुबह 6.19 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त हल्की ठंडक महसूस हुई। मॉर्निंग वॉक को निकले बंदे अंदर हल्के गर्म कपड़ों में दिखे। भोर से हल्की धुंध ने भी दस्तक दी। हवाएं मोर्चा संभाले रहीं। खास तौर से रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, मेडिकल सहित अन्य नर्सिंग होम्स पर लोगों को अधिक सर्दी महसूस हुई। सुबह 8.30 बजे तक धूप में वह बात नहीं थी। 10.30 बजे के बाद सूरज गर्मजोशी से निकला। लेकिन, हवाएं नम नहीं हुई। शाम 4 बजते ह...