झांसी, अक्टूबर 31 -- झांसी जिला अस्पताल के सामने पार्किंग की समस्या एक गंभीर मुद्दा बन गया है। यह समस्या आज की नहीं वर्षो से ये हालात हैं। यहां पर हर रोज वाहन मुख्य द्वार पर खड़े हो जाते हैं, जिससे मरीज और उनके तीमारदार परेशान होते हैं। यह परेशानी सिर्फ अस्पताल में आने जाने वालो के अलावा बाहर के यातायात को भी प्रभावित करती है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शा खड़े होने और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा न होने के कारण मरीजों को बहुत दिक्कत होती है। इसके परिणामस्वरूप अस्पताल के आसपास जाम लग जाता है और पार्किंग के लिए कोई स्थायी जगह उपलब्ध नहीं है। जिला अस्पताल के सामने कोई व्यवस्थित पार्किंग सुविधा नहीं है। मरीजों और तीमारदारों को अपने वाहन इधर-उधर खड़े करने पड़ते हैं। अस्पताल के मुख्य गेट पर ई-रिक्शा के खड़े होने से मरीजों के लिए रास्ते मे...