उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए झांसी भेजा गया। नौनिहालों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किले का भ्रमण कराया। किले का भ्रमण कर बच्चे खुशी से इतराए। जबकि स्पेस म्यूजियम में जाकर बच्चों ने अपनी तमाम शंकाओं का समाधान किया। जिले के सभी ब्लॉकों से सरकारी परिषदीय स्कूलों के बच्चों को झांसी कानपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसमें हर ब्लॉक से एक स्कूल से 2244 बच्चे कुल मिलाकर 100 बच्चों का टूर भेजा जाता है। बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से कई बच्चों के बीच एक स्कूल टीचर को भी साथ में भेजा जाता है। मंगलवार को नगर क्षेत्र उरई के बच्चों को एक दिवसीय एकस्पोजर विजिट के लिए झांसी के लिए नगर शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी बीएसए बिरजू भारती कटियार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों को सर्वप्रथम झांसी का स्प...