गाजीपुर, जून 19 -- नन्दगंज। देवकली ब्लॉक में ग्रामसभा बाघी में यादव महासभा व पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में झांसी की रानी के बलिदानी दिवस पर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि भारत में अंग्रेजी सत्ता के आने के साथ ही गांव-गांव में उनके विरुद्ध विद्रोह होने लगा। पर व्यक्तिगत या बहुत छोटे स्तर पर होने के कारण इन संघर्षों को सफलता नहीं मिली। अंग्रेजों के विरुद्ध पहला संगठित संग्राम 1857 में हुआ। इसमें जिन वीरों ने अपने साहस से अंग्रेजी सेनानायकों के दांत खट्टे किये, उनमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम प्रमुख है। झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर यादव महासभा व पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ के सदस्यों भी श्रंद्धाजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...