पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में खेल निदेशालय और उप्र फुटबाल संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा है। छठे दिन रविवार को पांच मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ी जीत को लेकर पसीना बहाते रहे। झांसी और अयोध्या टीम ने विजय दर्ज कराई, जबकि दो मैच ड्रा रहे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह और सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा रहे। पहला मैच झांसी मंडल और लखनऊ डीएफए के बीच हुआ, जिसमें झांसी 1-0 से जीती। दूसरा मैच अयोध्या और बस्ती के बीच हुआ, जिसमें अयोध्या 1-0 से जीती। तीसरा मैच वाराणसी और कानपुर के बीच हुआ, जो ड्रा हो गया। चौथा मैच प्रयागराज और आजमगढ़ की टीम के बीच हुआ, जो ड्रा हो गया। पांचवे मैच के पहले हाफ का शुभारंभ गोरखपुर और देवीपाटन मंडल की टीमो...