जहानाबाद, जून 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 75 हजार रुपये की निकासी करने के बाद रवि रंजन कुमार से ठगी गिरोह के सदस्य के द्वारा झांसा देकर पैसे की ठगी कर ली गई। ठगी गिरोह के सदस्यों के द्वारा पहले रवि रंजन कुमार को विश्वास में लिया गया उसके बाद 75 हजार की ठगी कर ली गयी। पीड़ित शिवनगर गांव निवासी रवि रंजन कुमार ने सदर थाने में इस बात की जानकारी दी। जिसमें 75000 रुपये ठगी की शिकायत की है। सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी बैंक पहुंचकर पूरी घटना की जांच की है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है एवं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...