मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- मोतिहारी, निसं। पुराने सिक्के के बदले एक महिला से 16 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में छतौनी थाना क्षेत्र निवासी परबीता देवी ने साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। कहा है कि उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करनेवाले ने कहा कि पुराना 2 रुपए का सिक्का देने पर 7.50 लाख रुपए दिया जाएगा। इसके बाद उसे रुपए का फोटो भेजा। फोटो भेजकर कहा कि महिला थाना के पास चेकिंग होती है। रात में रुपए जाएगा। चेकिंग के दौरान खर्च होगा, यह कहकर उसे क्यूआर कोड भेजा तथा उससे 16 हजार रुपए मंगा लिया। इसके बाद साइबर फ्रॉड का मोबाइल बंद हो गया। उक्त महिला ने कहा कि वह एक-एक रुपए कर पैसा जमा की थी। साइबर फ्रॉड ने झांसा देकर उससे 16 हजार रुपए ठग लिया। वहीं एक क्यूआर कोड पर एक लाख रुपए भेजने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है...