हरदोई, जुलाई 8 -- अतरौली। ग्राम बसंतापुर निवासी एक युवक पर सीतापुर की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने युवक और उसके परिजनों समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें अज्ञात दो लेडीज नर्स भी शामिल हैं। सीतापुर सिधौली के एक ग्राम निवासी युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसका अपने मामा के घर आना जाना था। तभी अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तापुर निवासी विपिन कुमार राठौर पीछा करने लगा। बीते 22 मई 2022 की सुबह सात बजे जब वह खेत गई थी, तब विपिन ने तमंचे के बल पर गलत काम किया और वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाया। इससे वह गर्भवती हो गई। विपिन अपने साथ दिल्ली ले गया। गर्भवती होने पर विपिन कुमार राठौर, विपिन मामा, लक्ष्मी मामी, राकेश कुमार राठौर, कमला देवी, आरती, संजय और दो...