गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात टप्पेबाजी की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाशों से नकदी, मोबाइल, असलाह और वारदातों में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार रात नगर कोतवाली पुलिस नया बस अड्डा स्थित विजयनगर कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो में सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपियों ऑटो को तेज गति से कच्चे रास्ते की ओर मोड़ लिया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश ऑटो छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर गोली चलाई और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।...