लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ से भी कई बार रकम भेजी गई बलरामपुर यह रकम ले जाने वाले तीन लोगों के बारे में मिली कई जानकारियां एटीएस जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा के नेटवर्क को देखकर हैरान फरारी के दौरान बाबा की मदद में आए थे कई लोग लखनऊ, विशेष संवाददाता बलरामपुर के धर्मांतरण मुद्दे से चर्चा में आए जलालुद्दीन उर्फ झांगुर की संस्थाओं में आई रकम मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ के कई लोगों को भेजी गई थी। इनमें से कुछ लेन-देन काफी बड़ी रकम के हुए। विदेशी फंडिंग के जरिए आई इस रकम की बंदरबाट भी खूब हुई। लखनऊ से भी कई बार रकम झांगुर के पास पहुंचाई गई। इतनी बड़ी फंड़िंग और फिर उसे कई लोगों तक पहुंचाने के लिए झांगुर का नेटवर्क देखकर एटीएस के अफसर भी हैरान रह गए। एटीएस को ऐसी ही कई और नई जानकारियां पड़ताल में मिली है। इस आधार पर ही झांगुर के गिरोह के अन्य सदस्यों त...