आरा, जनवरी 27 -- पीरो, संवाद सूत्र। गणतंत्र दिवस पर पीरो के ऐतिहासिक पड़ाव मैदान में झंडोत्तोलन के बाद स्कूली छात्रों की ओर से झांकियां प्रस्तुत की गयीं और परेड कर झंडे को सलामी दी गयी। झांकी में पीरो के टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल ने प्रथम, आर्केड इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय, बालक मध्य विद्यालय ने तृतीय और परेड में आर्केड इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, बालक मध्य विद्यालय ने द्वितीय और टीएलएसएम वलर्ड स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकी और परेड की प्रस्तुति करने वाले स्कूलों को एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, डीसीएलआर वरूणंजय कुमार, मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय, कार्यपालक दंडाधिकारी शंभू भारद्वाज, सीओ लखेन्द्र कुमार और बीईओ मनोज सिंह ने शील्ड प्रदान किया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...