वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सर्वविद्या की राजधानी के रूप में विख्यात काशी हिंदू विश्वविद्यालय शुक्रवार को अपना 111वां स्थापना दिवस मनाएगा। 1916 में वसंत पंचमी के दिन ही महामना ने विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। इस उत्सव में इस साल भी 31 झांकियों में बीएचयू का कल, आज और कल नजर आएगा। समारोह का शुभारंभ सुबह सात बजे स्थापना स्थल पर पूजन के साथ होगा। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी इस वर्ष पहली बार स्थापना स्थल का पूजन करेंगे। परिसर में व्यवस्था दुरुस्त रखने के मद्देनजर एलडी चौराहे से महिला महाविद्यालय और मधुबन से हिंदी भवन तक यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है। इस वर्ष परिसर में झांकियों के दौरान या इसके बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है। झांकियों के लिए इस बार विद्यार्थियों ने खास तैयारियां की हैं। दृश्य कला...