मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति के रविवार से शुरू हो रहे अधिवेशन से पहले शनिवार को बाजीगरान से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। अखाड़े कलाकारों ने करतब दिखाकर सभी अचंभित किया। रास्तेभर लोग स्वागत को उमड़े रहे। शोभायात्रा बाजागरान स्थित साहू राधे श्याम टंडन की कोठी से सिंहासन माता अन्नपूर्णा जी महारानी की आरती के बाद शुरू हुआ। सिंहासन चूं-चूं वाले मंदिर चौराहा गली और बजरंग मंडल कटघर से लाए गए। भगवान गणेश की झांकी की अगुवाई में यात्रा आगे बढ़ी। इसमें शामिल शहनाई राया, ताशा, क्षीर सागर, रासलीला, मारीच वध, राम लला, शिव-पार्वती,भगवान परशुराम, राधा कृष्ण, महाकाल, लट्ठ मार होली, राजस्थानी नृत्य आदि झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। काली के अखाड़े के कलाकारों के करबतों ने सभी को अचंभ...