वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। स्थान: मलदहिया-लहुराबीर मार्ग। समय: शुक्रवार मध्यरात्रि। अवसर: चेतंगज की नक्कटैया का 139वां संस्करण। दृश्य: मध्यरात्रि ठीक 12 बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने चेतगंज थाने के सामने उद्घाटन की औपचारिकता निभाई। इसके बाद बनारस के लक्खा मेले में शामिल लाग-विमान और झांकियों के कतारबद्ध होने का क्रम शुरू हो चुका है। किसी झांकी से भोजपुरी डिस्को का संगीत है तो किसी से हिंदी फिल्मी गीतों की तर्ज पर गाए गए गीतों की शब्दावली उफान मार रही है। एक साथ कई तरह के गीत-संगीत के मिश्रण से कभी मस्ती, कभी शोर का आलम आकार ले रहा है। सबसे आगे मूसल लिये शूर्पणखा अपना क्रोध व्यक्त करती चल रही है। उसके पीछे खर और दूषण के करीब 20-20 फुट के पुतले हैं। दोनों पुतलों के अंदर एक-एक युवा हैं जो दिख तो नहीं रहे लेकिन उनकी ...