सीतापुर, अक्टूबर 12 -- झरेखापुर, संवाददाता। हरगांव थाना इलाके में शनिवार शाम झरेखापुर हाल्ट से दो सौ मीटर दूर सीतापुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे विभाग ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की देर शाम ग्रामीण झरेखापुर हाल्ट की ओर से निकल रहे थे उन्हें रेल पटरी के किनारे युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस के प्रयास के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। ट्रेन से कटने की वजह से शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताय...