धनबाद, जनवरी 1 -- झरिया प्रतिनिधि। नववर्ष पर झरिया व आसपास के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। झरिया श्री श्याम मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। 1501 श्याम भक्त हाथों में निसान, मुंह से जय श्री श्याम का उदघोष लगा रहे थे। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सिंदरी सांईं मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अहले सुबह से ही श्रद्धालु सांईं बाबा की पूजा अर्चना के पहुंचने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...