धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे के बीच मंगलवार को रांची में हुई बैठक में झरिया पुनर्वास को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोयला राज्यमंत्री से भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास, रोजगार, पर्यावरणीय संतुलन तथा आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता देने पर बात की। इस पर दुबे ने सीएम द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र मिलकर समाधान तलाशेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड के विकास और लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, खान सचिव अरवा राजकमल, खान निदेशक राहुल स...