धनबाद, सितम्बर 15 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया-सिंदरी रोड स्थित पुराना अंचल कार्यालय स्थित मिनी आईटीआई फॉर्म में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 30 लाख के उपकरणों की हुई चोरी के मामले में झरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को शमशेर नगर से पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास से चोरी गए सामान बरामद कर लिया गया है। बता दें कि गुरुवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पांच ताले तोड़कर करीब 30 लाख से अधिक के उपकरण की चोरी कर ली गई थी। केंद्र से माइक्रोस्कोप मशीन, ब्लड टेस्टिंग मशीन सहित जांच के लिए जितनी भी मशीन और चिकित्सा के उपकरण थे। सभी ले गए थे। पीएचसी के कर्मी रविश रंजन की शिकायत पर झरिया थाना में मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...