धनबाद, अगस्त 26 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया के मकानों का निबंधन, दाखिल खारिज, पंजी 2 , नामांतरण सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को झरिया के व्यवसाईयों का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि झरिया अंचल के 58 मौज में से 10 मौजा का हाल सर्वे ऑनलाइन एंट्री नहीं होने के कारण झरिया के रैयतदार का रजिस्ट्री ,दाखिल खारिज ,पंजी 2 में नाम दर्ज नहीं हो रहा है। ऐसा ऐसा प्रतीत होता है कि हम रैयतदारों को एंक्रोचर की श्रेणी में (गैर आबाद) शामिल करने के लिए बी*सी*सी*एल एवं जे*आर*डी*ए साजिश रच रही है। जून 2019 में सर्वे सेटलमेंट के लिए झरिया अंचल अधिकारी के द्वारा भी एक पत्र अपर अपर समाहर्ता धनबाद को प्रेषित किया गया था। सितंबर 2019 में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को भी एक पत्र प्रेषित ...