धनबाद, अगस्त 27 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया के होरलाडीह में डेंगू से एक की मौत और दो लोगों को डेंगू से आक्रांत होने की खबर पर जिला स्वास्थ्य विभाग और झरिया प्रखंड की स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को पहुंची। यहां पर जांच करने के बाद टीम ने डेंगू से मौत होने की खबर से इनकार किया। वहीं एक बच्ची का एवं पूरे परिवार का स्लाईड सैंपल लिया। जिसकी जांच के लिए लैब में भेजा गया। बस्ती में टीम के द्वारा छिड़काव भी किया गया। यहां पर खबर थी कि शमसुद्दीन अंसारी (58) की मौत 22 अगस्त को हुई है। टीम का कहना है कि शमसुद्दीन अंसारी को लैट्रिन और उल्टी की शिकायत 22 अगस्त को थी। उसके बाद क्षेत्र में के निजी चिकित्सक से इलाज कराने पर ठीक हो गए थे और 24 अगस्त को घर के कुछ दूरी पर नाला के बगल में शौच करने गए थे। जहां से आने के दौरान वह गिर गए और उन्हें अस्पता...