धनबाद, मई 27 -- झरिया। झरिया के पोद्दारपाड़ा स्थित मां रक्षा काली मंदिर में सोमवार को मां रक्षा ली की 252 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात भर मां की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मां काली की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजते रहा। मंदिर परिसर को फूल और माला से भव्य रूप से सजाया गया था। झरिया के आनंद भवन तालाब से इस बार जल भरनी की गई। क्योकि राजा तालाब में पानी नही है। सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। महिला श्रद्धालु भजन गीत गाते हुए आनंद भवन तालाब पहुंची। यहां स्नान किया और दंडवत करते हुए मां रक्षा काली मंदिर पहुंचे। पुजारी सुजय बनर्जी, पुरोहित दिनेश खवास ने विधिवत्त पूजा अर्चना कराई। पुरोहित दिनेश खवास ने बताया कि प्रत्येक साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि में मां रक्षा काली की वार्षिक पूजा होती है। यह पिछले 252 साल से ह...