धनबाद, अक्टूबर 11 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया बलियापुर स्टैंड गुजराती स्कूल के समीप अंग्रेजों के समय का बना पुराना उप डाकघर का एक कमरा गुरुवार की सुबह भर भराकर ढह गया। जिसमें डाक विभाग के कई दस्तावेज दब गए हैं। जिसमे आमलापाड़ा डाक घर के रखा दस्ताबेज मलबे में दब गया। घटना अहले सुबह होने के कारण कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस डाकघर में हमेशा भीड़ रहती है। एक साल पूर्व में बगल के ही एक कमरा भरभरा कर गिर गया था। जिसके कारण डाकघर को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया है। पुराना और जर्जर होने के कारण डाकघर में अभी भी कर्मीँ डर के साये में काम करते हैं। डाकघर में 17 कर्मी काम करते है। जो कमरा ध्वस्त हुआ है। उसी कमरे से दूसरे कर्मी आना जाना करते थे। कमरा ध्वस्त होते ही बिजली का वायरिंग नष्ट हो गया है। घटना की सूचना मिलते ...