बांका, दिसम्बर 22 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी थाना क्षेत्र के झरना गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव, पिता दिनेश यादव, निवासी झरना के रूप में हुई है। ग्रामीण सुबह टहलने के दौरान झरना पोखर के पास सड़क किनारे एक बाइक गिरा देखा, पास ही धर्मेंद्र का शव पड़ा था। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे। सूचना मिलते ही बौंसी थाना से एसआई पंकज कुमार सिंह व अनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बौंसी रेफरल अस्पताल भेजा, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आर के सिंह ने युवक को मृत घोषित किया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार धर्मेंद्र रविवार शाम करीब चार बजे किसी काम से घर से निकले थे, जि...