पाकुड़, जुलाई 13 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड में रविवार को दिनभर कड़कते बादलों की जोरदार आवाज के बीच मूसलाधार बरसात हुई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात से पूर्व आसमान पूरी तरह बादलों से ढंक चुका था। भीषण गर्जना और लगातार चमकती बिजली से आम जन अपने खेतों से घर लौटने को मजबूर दिखे। इधर बरसात से किसानों के खेतों में लबालब पानी भर चुका है। जिसपर हल-बैलों एवं ट्रैक्टरों से जुताई भी होने लगी है। वहीं अनेकों जगह धनरोपनी भी शुरू हो चुकी है। इधर मूसलाधार बरसात से अधिकाश जगहों की नालों की सफाई न हो पाने के कारण गंदा पानी नालियों के बजाय सड़को पर बह रहा है। वहीं निचले स्थलों पर जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर रविवार को होनेवाले साप्ताहिक हाट बाजार चमकती बिजली और मूसलाधार बरसात से पूरी तरह प्रभावित हो गया। हटिया में आम...