नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददता : शहर में शुक्रवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से सप्लाई व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। 30 से अधिक सेक्टरों में बारिश की वजह से इंसुलेटर पंक्चर होने और लोकल फॉल्ट से कई घंटे तक सप्लाई बाधित रही। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निगम कर्मचारियों को बारिश के बीच लोकल फॉल्ट को दुरुस्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से सबसे ज्यादा दिक्कतें देहात क्षेत्रों में रही। देहात क्षेत्रों में शुक्रवार को आपूर्ति बाधित रही। फिर देर रात तक बिजली आती और जाती रही। इसी तरह से सेक्टर-36 में लोकल फॉल्ट की वजह से सप्लाई बाधित रही। सेक्टर-36 में आए फॉल्ट को दुरुस्त करने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतें आई। सेक्टर-144 आरडब्ल्यूए के महासचिव भगत सिंह तोंगड ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही आपूर्ति व्य...