हापुड़, अगस्त 30 -- हापुड़ का मौसम शुक्रवार को सुबह से ही सुहाना था। आसमान में काले बादल छाए हुए थे। दोपहर के समय झमाझम बारिश शुरू हो गई, हालांकि कुछ देर बाद बारिश बंद हो गई। लेकिन लोगों को गर्मी से निजात मिल गई। उधर बारिश की वजह से कच्ची सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया, ऐसे में लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट आई। इस बार मौसम का मिजाज काफी नरम रहा। एक दो दिन भीषण गर्मी के बाद बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिल रही हैं। गुरूवार को हापुड़ में कभी बादल तो कभी धूप की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़़ा। लेकिन देर रात से आसमान में काले बादल छाने लगे। सुबह आसमान में बादलों का डेरा रहा, ऐसे में सुबह के समय भी शाम जैसा मौसम रहा। दोपहर के समय काले बादल ठंडी हवाओं के साथ बरसने ...