जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। सोमवार को सुबह से रिमझिम तथा दोपह बाद झमाझम हुई बारिश से धान के खेतों में पानी लहराने लगा। शहर समेत ग्रामीण इलाके की बाजारों में कई दुकानों तथा घरों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी हुई। बारिश से खरीफ की सभा फसलों को लाभ मिला लेकिन सुबह और शाम को हुई बारिश ने पशु पालकों के सामने दिक्कत खड़ी कर दी। पशुओं को खिलाने तथा छोड़ने बांधने में पशुपालकों को भीगना पड़ा। दिनभर धूपछांव और रह रह कर बारिश का क्रम बना रहा। 21 अगस्त से शुरू हुई बारिश का क्रम 25 अगस्त तक बना रहा। रविवार की रात भर रह रह कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होती रही। सुबह लोग सो कर उठे तो बारिश का सामना करना पड़ा। लोगों को रोजमर्रा की दिचर्या निपटाने में काफी परेशानी हुई। मार्निंग वाक करने वाले अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकल सके। सोमवार...