मोतिहारी, सितम्बर 1 -- रक्सौल। एक माह के बाद अचानक गरज के साथ झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगे हैं। गम्हरिया के किसान हरिशंकर सिंह, नन्दलाल सिंह,विजय सिंह आदि किसानों ने बताया कि इस वर्ष मौसम की दगाबाजी से किसानों की माली हालत खराब हो गई है। पम्प सेट से धान के बिचरे लगाए गए,बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें के साथ सूख रहे थे। ऐसे समय में बारिश होने से धान की फसलों को काफी फायदा हुआ है। वहीं किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...