बगहा, अक्टूबर 5 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। दो दिनों से वाल्मीकि नगर क्षेत्र में रुक-रुक कर झमाझम बारिश ने चकदहवा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुसीबत पैदा कर दिया है। बारिश का पानी समस्या बन गया है। किसानों की धान की फसल में बारिश ने संजीवनी का काम किया है। वही रोहुआ टोला से चकदहवा सड़क पर बारिश का पानी से ग्रामीणों के लिए समस्या उत्पन्न हो गया है। भारत के भगोड़े अपराधी विवादित मुन्ना खान के प्लॉट से रोहुआ टोला एसएसबी कैंप तक चकदहवा सड़क बदतर स्थिति में पहुंच गया है। कारण की बारिश से कीचड़ और फिसलन सड़क पर हो गया है। इसके अलावा झंडू टोला,बीन टोला,कांही टोला के ग्रामीणों को जरूरत की सामानों की खरीदारी के लिए नजदीकी बाजार भेड़िहारी और वाल्मीकि नगर जाने के लिए यह खतरनाक रास्ता तय करना पड़ रहा है। प्रत्येक वर्ष हल्की बारिश में यह कच्चा मार्ग लोगों ...