संभल, जुलाई 8 -- जनपद में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी। बारिश का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था, जो कुछ घंटों तक रुक-रुक कर जारी रहा। जहां एक ओर बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जनपद में बीते कई दिनों से तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करके रख दिया था। गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे। रविवार की शाम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार की सुबह में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर के जिला अस्पताल, रोडवेज स्टैंड, बरेली सराय, हल्लू सराय, शंकर कॉलेज चौराहा, आर्य समाज रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभरा...