नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में झमाझम हुई बारिश से लोगों को जलभराव का भी सामना करना पड़ा। बारिश का पानी सेक्टर की सड़कों पर जमा हो गया। वहीं कुछ घरों में भी पानी घुस गया। इसके साथ ही पेड़ों की शाखाएं भी टूट गई। बारिश में पेड़ टूटने की वजह से सेक्टर की सड़कें भी अवरूध हो गई। सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सेक्टर में बारिश की वजह से पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई। इससे सेक्टर की सड़क से मार्ग भी बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार प्राधिकरण के उद्यान विभाग को पेड़ों की छटाई की मांग कर चुके हैं। अगर पेड़ की समय से छटाई होती तो शुक्रवार को पेड़ टूटता नहीं। सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के महासचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आई झमाझम बारिश से सेक्टर में पानी जमा हो गया। बारिश इतनी तेज ...