प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। सावन और भादो बारिश के लिए खास माना जाता है। इन दो महीनों की रिमझिम बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होती है। बारिश का प्रभाव खेती-किसानी से लेकर लोगों के जनजीवन पर पड़ता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो साल से भादो अपेक्षा सावन में अधिक बारिश हुई। मौसम में बदलाव से इस बार सावन में ही भादो सी मूसलाधार बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक आकाश मिश्र के अनुसार इस बार सावन मास (11 जुलाई से नौ अगस्त) तक 388.9 मिमी बारिश हुई। जबकि 2024 के सावन मास में (22 जुलाई से 18 अगस्त) 320.5 मिमी बारिश हुई थी। यानी इस पिछले साल की अपेक्षा इस बार सावन में 68.4 मिमी बारिश अधिक हुई। जबकि इस वर्ष भादो मास (10 अगस्त से 07 सितंबर) तक 209.6 मिमी बारिश हुई। वहीं 2024 के भादों मास में (19 अगस्त से 17 सितंबर तक) 135.4 मिमी बारिश हुई थ...